MP School: शासकीय स्कूलों के लिए शिवराज सरकार की बड़ी योजना, नए सत्र से मिलेगा लाभ

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) की शिवराज सरकार (shivraj government) ने निजी स्कूल की तर्ज पर शासकीय स्कूल (government school) के लिए बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश के कुल 1 लाख 2 हजार सरकारी स्कूलों को मिलाकर केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर 9200 सीएम राइज़ स्कूल (CM Rise School) खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। वही सीएम राइज़ स्कूलों के चयन के लिए सत्यापन की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल लोक शिक्षण संचनालय आयुक्त जयश्री कियावत ने कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर जल्दी सीएम राइज़ स्कूलों के लिए स्कूलों का चयन किया जाए और उसके सत्यापन और क्रॉस जांच कार्रवाई पूरी की जाए। बता दें कि प्रदेश में केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर 9200 सीएम राजे स्कूल खोले जाएंगे। सरकार प्रत्येक स्कूल पर 20 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में कक्षा संचालित की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi