हॉस्टल छात्राओं से बोले शिवराज-“घर पर बोल देना चिंता ना करे, मामा है यहां”

भोपाल।
लॉक डाउन के बीच मुख्यमंत्री शिवराज लगातार प्रदेश की जनता से रुबरु हो रहे है, कभी फेसबुक-ट्वीटर के जरिए तो कभी सड़कों पर उतरकर।आज सोमवार को फिर मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल के जेके रोड स्थित आईटीआई महिला छात्रावास का निरीक्षण किया।

छात्रावास में मुख्यमंत्री ने बेटियों से कोरोना के कारण आ रही समस्याओं के बारे में जाना।शिवराज ने कहा कि इससे निपटने के लिए संबंधित अधिकारी को तत्काल निर्देश दिए गए है ।बेटियों को प्रोत्साहित किया है कि कुछ दिन की समस्याएं हैं और हम मिलकर लड़ेंगे और कोरोना को परास्त करेंगे।घर में फोन करके बता देना मम्मी पापा से, की चिंता ना करें, यहां मामा है। इस पर बेटियो ने कहा कि आपके आने से अब हमे कोई चिंता नहीं ।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल की सड़कों पर निकलकर स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और निगम कर्मियों को धन्यवाद दिया था और कहा था कि आप इसी तरह जन सेवा में लगे रहिए । साथ ही मुख्यमंत्री ने दवा, सब्जी और किराने की दुकान में पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की थी।

 

 

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News