शिवराज का बड़ा फैसला-शराब दुकानें तत्काल बंद कराने के निर्देश

भोपाल।
प्रदेश की शिवराज सरकार ने लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश में शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है।

दरअसल,बीते दिनों कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इस दौरान केवल जरुरी चीजे जैसे किराना, दूध, फल, सब्जी आदि मूलभूत वस्तुओ की बिक्री में छूट दी थी। लेकिन प्रदेश में कुछ स्थानों पर शराब की दुकानों के खुलने की भी खबर सामने आ रहीं थी।लॉक डाउन के बीच भी लगातार प्रदेश में शराब की दुकानें खुल रही है, जिसके चलते कई तरह के सवाल उठ रहे थे। विपक्ष भी इसको लेकर सरकार की घेराबंदी किए हुए है, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाणिज्यिक कर (आबकारी) अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पूरेप्रदेश में सभी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद कराई जायें। उन्होंने कहा है कि कोई भी शराब दुकान खुली पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News