सिंगरौली : शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक ने किया जमकर हंगामा

Avatar
Published on -

सिंगरौली, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शिक्षक की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ  स्कूल में एक शराबी शिक्षक ने हंगामा किया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें…. उज्जैन में एक तरफ बस की चपेट में आने से मासूम की मौत, दूसरी तरफ शख्स ने जहर खाकर दी जान

सिंगरौली जिले के मलगा गांव में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के शिक्षक रामलल्लू साकेत नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। शिक्षक रामलल्लू पूरे स्कूल में घूम घूमकर पहले तो गालियां देता रहा, फिर  कुर्सियां फेंकने लगा। ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश भी की। ग्रामीणों ने कहा कि शराब पीकर स्कूल में नहीं आना चाहिए तो वह और भड़क गया। वह गालियां बकने लगा। शिक्षक इतना नशे में था कि कई बार वह कुर्सी पर भी ठीक से नहीं बैठ पा रहा था। शिकायत की बात पर वह अधिकारियों को भी गालियां देता रहा। किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो मोबाइल में बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब यह वीडियो कलेक्टर राजीव रंजन मीना के पास पहुंचा तो वे भी दंग रह गए। मामले को संज्ञान में लेकर उन्होंने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल अब इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद जांच अधिकारी इसी वीडियो के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News