बर्बाद धान लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं महिला सरपंच, अधिकारियों से बोलीं- ‘साहब, सब खत्म हो गया’

सिंगरौली में बेमौसम बारिश से फसल बर्बादी पर एक महिला सरपंच ने अनोखा विरोध जताया। वह सड़ी हुई धान की बालियां लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और अधिकारियों से तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की।

सिंगरौली: जिले के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को एक असाधारण और भावुक दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला सरपंच अपने खेत की बर्बाद हो चुकी धान की फसल लेकर अधिकारियों के सामने पहुंच गईं। काम ग्राम पंचायत की सरपंच ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान और सर्वे में हो रही देरी पर अपनी पीड़ा और नाराजगी जाहिर की।

जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों के सामने सड़ी-गली धान की बालियां दिखाते हुए उन्होंने कहा, “देख लीजिए साहब, यही हमारी मेहनत का हाल है, सब कुछ बर्बाद हो गया।” यह घटना जिले के किसानों की उस हताशा को दर्शाती है, जिनकी साल भर की मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया है।

खेतों में सड़ रही फसल, किसान बेहाल

सिंगरौली जिले में हालिया बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। जिन खेतों में कुछ दिन पहले तक धान की फसल लहलहा रही थी, वहां अब सड़न और बदबू का आलम है। खेतों में कटा पड़ा धान नमी के कारण सड़ गया है, जबकि खड़ी फसल में ही अंकुर फूट आए हैं। किसानों का कहना है कि अगर अब फसल की थ्रेसिंग की भी जाए, तो अनाज की जगह सिर्फ भूसा ही हाथ लगेगा।

सर्वे के आदेश तो हुए, पर जमीन पर नहीं पहुंचे अधिकारी

फसल क्षति की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर गौरव बैनल ने सर्वे कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि, किसानों का आरोप है कि ये निर्देश सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। कई गांवों में पटवारी अब तक सर्वे के लिए नहीं पहुंचे हैं, जिससे किसानों में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर भारी गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर समय पर सर्वे नहीं हुआ तो नुकसान का सही आकलन करना भी मुश्किल हो जाएगा।

“कर्ज लेकर की थी खेती, अब हाथ खाली”

जनसुनवाई के दौरान महिला सरपंच ने तहसीलदार जानवी शुक्ला को अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने कहा,

“हमारे गांव में धान पूरी तरह से नष्ट हो गया है। किसान कर्ज लेकर खेती किए थे, अब उनके हाथ में कुछ नहीं बचा।”

इस पर तहसीलदार ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा। फिलहाल, सिंगरौली के किसान अपनी आंखों के सामने अपनी मेहनत को बर्बाद होते देख रहे हैं और प्रशासन से सिर्फ न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

बाइट, तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला

सिंगरौली से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट


Other Latest News