सौतेला रवैया! विवेक तन्खा की शिवराज सरकार को चेतावनी- कोर्ट जाने के लिए ना करें मजबूर

विवेक तन्खा

जबलपुर, संदीप कुमार। प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिसके बाद प्रदेश भर में ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) सहित रिमेडिसिवीर इंजेक्शन (Remedicivir injection) की मांग भी बढ़ गई है। इसी बीच बीते दिनों मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते हुए लोक स्वास्थ्य सचिव आकाश त्रिपाठी ने कहा था कि 30 अप्रैल तक प्रदेश में 1 लाख रेमेडीसीवर इंजेक्शन पहुंचेंगे। जिसमें से इंदौर को 25 से 30% डोज दिए जाएंगे। वही अब इस पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (vivek tankha) ने शिवराज सरकार (shivraj government) को घेरने का काम किया है।

दरअसल विवेक तन्खा ने एक-एक ट्वीट करते हुए कहा है कि मरीज, जनसंख्या और जरूरत के हिसाब से इंजेक्शन का संभागीय कोटा निर्धारित किया जाए। लगातार देखा जा रहा है कि से ऑक्सीजन सिलिंडर हो या फिर रेमेडीसीविर इंजेक्शन जबलपुर को मध्य प्रदेश से बाहर का हिस्सा समझा जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi