ग्वालियर।अतुल सक्सेना। 14 अप्रैल तक घोषित लॉक डाउन में लोगों को घरों में रहने और उनके लिए बुनियादी सुविधा जुटाने के लिए शहर की पुलिस सड़कों पर है और कड़ी सतर्कता बरत रही है बावजूद इसके उसकी चौकसी को चोरों ने चुनौती दे दी। और एक CRPF जवान के घर को निशाना बना दिया।
जानकारी के अनुसार महाराजपुरा थाना क्षेत्र में आदित्यपुरम के गोकुल विहार में पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर का निवास है। वो CRPF में है और उसकी पोस्टिंग बालाघाट नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं। इस घर में उसकी पत्नी विमलेश अपने बच्चों के साथ रहती है उसकी मदद के लिए उसका भाई धारा सिंह साथ रहता है। पिछले दिनों पुष्पेंद्र के पिता की मृत्यु हो गई थी इसलिए वो छुट्टी पर आया था और वो पत्नी बच्चे और साले के साथ पैतृक गाँव टिकरी गया था। घर को सूना देख बीती रात चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए धावा बोला और CRPF जवान के घर में रखे 30,000 रुपये कैश, सोने चांदी के गहने और LED टीवी चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पड़ोसियों को तब लगी जब उन्होंने पुष्पेंद्र के घर का दरवाजा खुला देखा। पड़ोसियों ने पुलिस और पुष्पेंद्र दोनों को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है। लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया है लॉक डाउन के चलते पुलिस भले ही चौकस हो, ग्वालियर में बदमाशों के होंसले उससे बुलंद हैं।