इंतजार खत्म: 17 मई के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार, CM शिवराज ने दिए संकेत

SHIVRAJ SINGH

भोपाल।
कोरोना संकटकाल(Corona crisis) के बीच एक बार फिर शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj cabinet expansion) की अटकलें तेज हो चली है।खबर है कि लॉक डाउन थ्री(Lock down three) खत्म होते ही मंत्रिमंडल का बड़े स्तर पर विस्तार किया जाएगा।इस बात के खुद मुख्यमंत्री शिवराज(Chief Minister Shivraj) ने एक निजी चैनल से चर्चा के दौरान संकेत दिए है। सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि वे इस संबंध में लगातार पार्टी आलाकमान के संपर्क में हैं, 17 मई के बाद मंत्रिमंडल का स्वरूप बड़ा हो जाएगा।

दरअसल, कोरोना संकट के बीच 21 अप्रैल को मध्य प्रदेश में सरकार (governmeny) बनाने के 29 दिन बाद प्रदेश की चौथी बार कमान संभालने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) के मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। यह मंत्रिमंडल छोटा था और इसमें पांच मंत्रियों को शामिल किया गया था। अब तीसरे लॉक डाउन की समय सीमा समाप्त होने वाली है और चर्चा है कि लॉकडाउन 4 (lockdown 4) की शुरूआत में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत मिले। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि 17 मई के बाद वो अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। वे लगातार पार्टी हाईकमान के संपर्क में हैं। 17 तारीख के बाद इस पर केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश संगठन से चर्चा की जाएगी और उसके बाद विस्तार होगा


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News