उज्जैन।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में 21 दिन के पूर्ण लॉक डॉउन के बाद प्रदेश सरकार और प्रदेश प्रशासन इसका सख्ती से पालन कर रहे हैं। इसी बीच उज्जैन के महिदपुर से एक टीआई ने लोगों को धमकी देते हुए उन्हें घर में रहने की चेतावनी दी है। टीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा है कि वह एक शार्प शूटर है और घर में नहीं रहने वालों पर वह इसका प्रयोग करेंगे।
दरअसल उज्जैन में कोरोनावायरस के छह मामले आने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद महिदपुर टीआई संजय वर्मा ने व्हाट्सएप पर केक मैसेज के जरिए लोगों को धमकाने की कोशिश की है। टीआई वर्मा ने पोस्ट में लिखा है कि यदि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करेंगे तो उनका इलाज हम करेंगे। मैं एक स्नैप शूटर भी हूं और सिल्वर मेडलिस्ट में। इसके बाद टीआई वर्मा ने इस मैसेज को अन्य ग्रुप में शेयर करने के लोगों से अपील की। जिसके बाद यह खबर फैली और जानकारी पुलिस अधीक्षक संजय अतुलकर के पास पहुंची। जिसमें फॉरेन कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने टी आई वर्मा को तलब किया है।
गौरतलब हो कि टीआई संजय वर्मा पर यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उन पर आरोप है कि उन्होंने एक पत्रकार भोम लाल गोयल पर जानलेवा हमला किया था। उन्होंने पेट्रोल पंप के सामने कवरेज करें पत्रकार पर लाठियों से वार किया था। जिसमें पत्रकार गोयल बुरी तरह घायल हो गए थे हालांकि पुलिस ने शिकायत पर मेडिकल तो कराई थी किंतु एफ आई आर दर्ज नहीं की गई थी।