देखिए आखिर कैसे पैरों से हुई आरोपी की पहचान

Published on -
suicide

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के देपालपुर में व्यापरी की पत्नी की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, महज 15 हजार के कर्जे के चलते आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर व्यापरी की बीविव को हत्या के घाट उतार दिया और घर में लूट कर फरार हो गया लेकिन सी सी टीवी फूटेज से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया, आरोपी घर में रखे गहने और रुपए भी ले गए थे। हत्यारे के ऊपर 15 हजार रु. का कर्जा था। कर्जा चुकाने के लिए उसने लूट और हत्या की साजिश रची। इसमें उसका दोस्त भी उसके साथ शामिल रहा। आरोपियों ने वारदात के बाद नगर में ही खरीदारी भी की थी। इंदौर से 40 किलोमीटर दूर देपालपुर क्षेत्र में किराना व्यापारी के घर गुंडों ने गला रेतकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी। आरोपी रणनीति बनाकर चोरी करने घर में घुसे थे की घर खाली होगा और वह चोरी कर फरार हो जायेगे लेकिन घर में घुसते ही महिला ने उन्हे देख लिया जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़े.. डबरा : एनएच 44 बस ने बोलेरो कार में मारी मारी टक्कर, पीडब्ल्यूडी एसडीओ सहित तीन घायल

 

इस पूरे मामले में खास बात यह रही की हत्यारे के पैरों से उसकी पहचान हुई दरअसल जिस जगह वारदात हुई उसके नजदीक ही एक दुकान पर कैमरे लगे हुए थे। पुलिस टीम ने वहां के फुटेज तलाशे तो हत्यारे के पैर नजर आए। उन्हीं फुटेज को आगे तलाशते हुए नगर भर के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने चैक किए और हत्यारे तक पहुंच गई। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

घटना में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने देपालपुर के बेटमा रोड पर बैंक के सामने रहने वाली किराना व्यापारी दाखाबाई पति शांतिलाल जैन की लूट के बाद हत्या कर दी थी और फिर घर से 25 हजार रुपए और दाखाबाई के गले में पहना मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस को एक आरोपी का सीसीटीवी फुटेज मिला था पुलिस ने व्यापारी के घर के पास अंकित ऑटोपार्टस में काम करने वाले सैफ अली और उसके साथी अशरफ दोनों निवासी हसनाबाद को गिरफ्तार किया। दोनों ने हत्या करना कबूल लिया।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News