जन जागरूकता अभियान: सब्जी विक्रेता के पैर छूकर बोले ऊर्जा मंत्री “मास्क नहीं तो सामान नहीं”

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए प्रदेश में इस समय भारतीय जनता पार्टी जन  जागरूकता अभियान चला रही है।  ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री एवं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अपनी विधानसभा में घूमकर लोगों को समझाइश दी. ऊर्जा मंत्री ने सड़क पर बैठकर छोटे दुकानदारों से मास्क लगाने और वैक्सीनेशन कराने की अपील की और मास्क भी वितरित किये वहीं एक सब्जी विक्रेता महिला के पैरों में सिर रखकर कहा “मास्क नहीं तो सामान नहीं” ये याद रखना है।

भारतीय जनता पार्टी का कोरोना जन जागरूकता रथ जिले शहर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहा है।  कोरोना प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा में  जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी के नेतृत्व में ये रथ पहुँच जिसे मंत्री ने अन्य लोगों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....