बसों का संचालन शुरू करने यूनियन ने रखी मांगे, पूरी ना होने तक बंद रहेंगी बसें

दमोह।गणेश अग्रवाल

बस ऑपरेटर यूनियन के द्वारा अब मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए अपनी मांगों को मनवाने तक बस संचालन बंद रखने की बात कही गई है. दरअसल बस ऑपरेटर बीते कुछ दिनों से अपनी मांगे पूरी होने के बाद ही बसों का संचालन करने की बात कर रहे हैं. लेकिन शासन द्वारा कोई गाइडलाइन नहीं बनाए जाने के कारण अब यह लोग आंदोलन की राह पर है.

बस ऑपरेटर यूनियन के द्वारा दमोह जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों के संबंध में एक रैली निकाली गई. बस ऑपरेटर अपनी बसों के साथ आरटीओ कार्यालय जाने के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही उनको प्रशासन द्वारा रोक दिया गया. साथ ही उनका ज्ञापन आरटीओ को दिलवाया गया. बस ऑपरेटर का कहना है कि लॉकडाउन अवधि के कारण बसों का टैक्स माफ किया जाए. साथ ही बीमा अवधि को बढ़ाया जाए. वही सीट के हिसाब से पूरी बस भरने की अनुमति प्रदान की जाए. बसों का किराया भी बढ़ाया जाए. तब जाकर बे बसों का संचालन करेंगे. आधी सवारियों के साथ बसों का संचालन करने में वे बस नहीं चला सकेंगे. वही आरटीओ का कहना था कि बस यूनियन की जो मांगे आई है वह मुख्यमंत्री तक भेजी जाएंगी. साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों तक मांगों को भेज करके समाधान पाने की कोशिश की जाएगी.


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News