यूनियन बैंक में नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन, सोशल डिस्टेंस के पालन में लापरवाही

Kashish Trivedi
Published on -

दमोह, गणेश अग्रवाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश मे लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन अनलॉक के साथ ही अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने की सख्त हिदायत के तहत छूट भी दी गई है। बावजूद इसके कुछ लोग द्वारा सरकारी आदेश का उल्लंघन हो रहा है।

जिले के पथरिया में यूनियन बैंक में प्रतिदिन रुपयों का लेन-देन करने आ रहे ज्यादातर किसान तो नियमों का खुला उल्लंघन कर रहें हैं। वहीं बैंक प्रबंधन भी नियमों का पालन करवाने में दिलचस्पी नहीं ले रहा।जबकि नगर की बैंकों में आए दिन पुलिस द्वारा बार-बार समझाइश दी जा रही है। मगर किसानों और उपभोक्ताओं पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा।

नगर में थाना रोड स्थित यूनियन बैंक में भीड़ लगी नजर आई। इस दौरान लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया और ना ही मास्क लगाए। रोज बैंक के सामने गेट पर ही दर्जनों लोग एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई देते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News