UPSC Exam Calendar 2026: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने वर्ष 2026 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तारीख सामने आ चुकी है। इसके अलावा यूपीएससी ने अन्य कई परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी है। इसके हिसाब से कैंडीडेट्स तैयारी शुरू कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कम्बाइन्ड जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 8 फरवरी और मुख्य परीक्षा 26 जून को होगी। यूपीएससी कम्बाइन्ड मेडिकल सर्विस 2 अगस्त को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी। आईईएस/आईएसएस परीक्षा का आयोजन 19 जून को होने वाला है। बता दें कि एग्जाम कैलेंडर में दी गई तारीख संभावित है। आयोग स्थिति और अन्य कारकों को देखते हुए इनमें संशोधन भी कर सकता है।

यूपीएससी सीएसई परीक्षा के बारे में
आईएएस, आईपीएस पदों पर भर्ती के लिए यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स अगले साल 24 मई को आयोजित किया जाएगा। नोटिफिकेशन 14 जनवरी 2026 को जारी होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 फरवरी तक जारी रहेगी। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए तारीख समान है। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त को शुरू होगा, जो 5 दिनों तक जारी रहेगा।
यूपीएससी एनडीए और सीडीएस परीक्षा कब?
यूपीएससी एनडीए/एनए और सीडीएस-1 परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल को होगा। अधिसूचना 10 दिसंबर 2025 को जारी होगा, आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर तक जारी रहेगी। वहीं सीडीएस-1 परीक्षा भी इसी दिन होगी। एनडीए और सीडीएस-2 एग्जाम 13 सितंबर को होगी। नोटिफिकेशन 20 मई को जारी होगा। उम्मीदवार 9 जून तक आवेदन कर पाएंगे।
इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा कब होगी?
यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है। प्रीलिम्स 8 फरवरी को होगा। नोटिफिकेशन 17 सितंबर 2025 को जारी हो सकता है। वहीं मुख्य परीक्षा 21 जून को होगी।
ऐसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “Annual Calendar 2026” के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर पीडीएफ़ पेज खुलेगा। परीक्षा और इससे संबंधित तारीख चेक करें।
- अब इसे डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में यममीदवार एग्जाम कैटेगरी का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर डायरेक्ट लिंक