डेस्क रिपोर्ट। बिहार में रिश्वत में “किस” मांगने का मामला सामने आया है, मामला कटिहार का है। जहां एक मेडिकल ऑफिसर का नर्स से फोन पर किस मांगने का ऑडियो सामने आया है। नर्स अपना ट्रांसफर मांग रही थी। इसके बदले में मेडिकल ऑफिसर ने कहा, बस एक चुम्मा दे दो। बवाल बढ़ने पर मेडिकल ऑफिसर ने सफाई देते हुए कहा कि गलतफहमी हो गई। दरअसल यह किस मैं अपनी गोद में बैठी नातिन से मांग रहा था वह रो रही थी मै उसे खिला रहा था और इसी बीच फोन पर मुझसे बात कर रही नर्स को यह लगा कि मैंने उससे यह डिमांड की है।
यह भी पढ़ें… UIDAI Recruitment: भोपाल समेत कई कार्यालयों में निकली भर्ती, जाने अन्य डिटेल्स..
मेडिकल अधिकारी और नर्स के बीच रिश्वत मांगने का अनूठा घूसखोरी का यह मामला कटिहार जिले के समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र का है। नर्स का रोप है कि पिछले कई दिनों से मेडिकल अफसर डॉ. विनय कुमार सिंह परेशान कर रहे थे। ANM का आरोप है कि वह ट्रांसफर मांग रही थी, जिस पर मेडिकल ऑफिसर उससे गलत डिमांड कर रहे थे। कई बार एएनएम ने डॉ विनय कुमार सिंह से गुहार भी लगाई कि वह काफी परेशान है और उसका ट्रांसफर किया जाए, लेकिन डॉ विनय ने उसकी एक न सुनी और उससे उल्टा अश्लील बाते करना शुरू कर दिया, थकहार कर कर फिर नर्स ने डॉ विनय का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। ऑडियो के साथ उसने विभाग से मेडिकल ऑफिसर पर कार्रवाई की मांग की है।
ऑडियो में यह है बातचीत
नर्स– रख दीजिए मीटिंग।
डॉ विनय – कल आपको आना भी है। पर हम जो आदेश देंगे, ऐसा ही काम करिएगा।
नर्स– गलत आदेश दीजिएगा तो सर हम गलत काम नहीं कर पाएंगे। जो सही है, राइट है सर, वो हम करेंगे। जो सही है तो हम आपके साथ हैं और रहेंगे। हम कानून का कभी उल्लघंन नहीं करेंगे।
डॉ विनय– ठीक है तो कल मीटिंग रख देते हैं। सिर्फ चुम्मा दे देना।
यह भी पढ़ें… जल्द ही होगा भारत में Samsung का नया फोन लॉन्च, इस दिन कर सकते आप इसकी शॉपिंग..
आडियो वायरल होने के बाद डॉ. विनय कुमार सिंह ने अपने बचाव में अपनी 1 साल की नातिन को आगे किया है, उन्होंने कहा कि एएनएम उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि एएनएम से बातचीत के बाद मेरी बेटी ने नातिन को लाकर मेरे गोद में रख दिया। ऐसे में मैं अपनी नातिन को चुप कराने की कोशिश करने लगा। इसी बीच मैंने उससे कहा कि चुम्मा दे दो बेटा। इसी बात को लेकर एएनएम उन पर आरोप लगा रही है। महिला एएनएम का पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया था, उसी बात से वह नाराज थी और अब मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रही। हालांकि एएनएम ने बातचीत के तमाम सबूत विभाग के अधिकारियों के सामने रखे है।