जहां कभी खाते थे लज़ीज़ खाना, अब वहां किये जाएंगे आइसोलेटेड

उज्जैन

कोरोना से लड़ने के लिये हर जगह हर तरह की कोशिशें की जा रही है। एक तरफ इंदौर में कलेक्टर ने मैरिज गार्डन्स को अस्थायी जेल बनाने का आदेश दिया है तो वहीं उज्जैन में जिला प्रशासन ने 6 होटलों को कब्जे में ले लिया है और वहां आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। इस संबंध में प्रशासन द्वारा इन होटल मालिकों के अधिग्रहण के संबंध में नोटिस भी भेज दिए गए हैं।

बता दें कि इंदौर में रविवार को कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं कि अगले दो दिन कर शहर में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, और इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर दिखा तो उसे हिरासत में लिया जाएगा। इन्हें हिरासत में रखने के लिये शहर के मैरिज गार्डन्स में अस्थायी जेलें बनाई जाएंगे। इन जेलों को पूरी तरह सैनेटाइज़ किया जाएगा और जो लोग यहां रखे जाएंगे उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसी तरह उज्जैन में संदिग्ध मरीज़ों को उचित इलाज मुहैया कराने के  लिये अब होटलों को कुछ समय के लिये आईसोलेशन वार्ड में बदला जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News