पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जब मैं चुनाव लड़ रहा था तो मैंने आपसे वादा किया था चुनाव जीतूं या हारूं, मैं हमेशा आपकी सेवा करूंगा। आज जब पूरी दुनिया कोरोना के प्रकोप से जूझ रही है, ऐसे संकट के समय मैं आपके साथ खड़ा हुआ हूं। इतना ही नहीं, दिग्विजय सिंह ने लोगों की मदद के लिये अपने कार्यालय का नंबर तक मुहैया कराया है। उन्होने एक वीडियो जारी कर कहा कि अगर आपको सीएम हैल्पलाइन से मदद नहीं मिलती है तो मेरे दफ्तर में फोन कीजिये, मैं आपकी मदद के लिये हर समय उपलब्ध हूं।
दिग्विजय सिंह ने अपने वीडियो में कहा है कि कोरोना से बचने के लिये स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें और केंद्र व राज्य सरकार का सहयोग करें। उन्होने ये भी कहा कि आवश्यकता होने पर सीएम हैल्पलाइन नंबर 181 और स्वास्थ्य हैल्पलाइन नंबर 104 पर फोन करें और अगर आपको वहां से संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है तो मैं अपना लैंडलाइन नंबर आपको दे रहा हूं, मेरे कार्यालय में काम करने वालों के नाम और नंबर दे रहा हूं। आप यहां संपर्क करे और मैं जितना संभव होगा आपकी मदद को तत्पर हूं।