आईपीएल 2022 : मैदान में इस दिन नजर आएंगे जूनियर तेंदुलकर, क्या दिखा पाएंगे बॉल का कमाल?

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है और पांच बार की चैंपियन अभी तक 9 मैचों में से सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल रही है। हालांकि, मुंबई अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई तो ऐसे में टीम भविष्य की तैयारियों के मद्देनजर अपनी बेंच को मौका दे सकती है। प्लेइंग -11 में फ्रैंचाइजी अभी तक दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन और कुमार कार्तिकेय को मौका दे चुकी है लेकिन जिस एक खिलाड़ी का दर्शक बेहद उत्सुकता से इंतजार कर रहे है वो है सचिन तेंदुलकर के लाड़ले अर्जुन तेंदुलकर।

इस बारे में सवाल पूछने पर मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा, ” मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में हर टीम के पास एक विकल्प है। हम देखेंगे कि चीजें को कैसे आगे की ओर बढ़ा सकते है। यह मैच-अप के बारे में है कि हम मैच कैसे जीत सकते हैं। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हमें सही मैच-अप मिले।”


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj