Aadhaar Card Update : आधार कार्ड में करवाना है नाम-पता या और कुछ बदलाव? नहीं पता तरीका, यहां जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या आपको नंबर बदलना है या फिर आधार में पता, नाम, एड्रेस गलत प्रिंट हो गया है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।

Pooja Khodani
Published on -
aadhaar card

Aadhaar Card Update : आधार कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। अगर आपको अपने आधार पर लगी तस्वीर , घर के पते , नाम, उम्र, मोबाईल नंबर या फिर कोई भी बदलाव करना है , तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप बेहद आसान तरीकों से एक निर्धारित शुल्क देकर इसमें बदलाव कर सकते है।

ध्यान रहे आप सिर्फ अधिकतम 2 बार नाम बदल सकते है और जेंडर और डेट ऑफ बर्थ को जीवन में सिर्फ एक बार बदला जा सकता है। इसके अलावा आधार कार्ड पर पता बदलने की कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है। इसके अलावा आप बिजली/पानी/टेलीफोन बिल, रेंटल एग्रीमेंट जैसे वैध प्रमाण देकर अपना पता ऑनलाइन खुद भी बदल सकते हैं या फिर आधार नामांकन केंद्र पर जाकर बदलवा सकते हैं।आइए जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस ….

कैसे कर सकते है आधार में कुछ बदलाव

  • आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या आपको नंबर बदलना है या फिर आधार में पता, नाम, एड्रेस गलत प्रिंट हो गया है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। यहां जाकर आपको सबसे पहले करेक्शन फॉर्म लेना है फिर आपको इस करेक्शन फॉर्म को भरना है।
  • इसमें आपका नाम, 12 अंकों का आधार नंबर और बाकी की सभी जानकारी भर देनी है। इसके साथ ही जो बदलाव करना है उसकी भी जानकरी देनी होगी।इसके बाद भरे हुए फॉर्म को संबंधित अधिकारी को जमा करवा देना है।
  • इसके बाद आपके बायोमेट्रिक लिए जाते हैं और आपके द्वारा अपने आधार कार्ड में जो बदलाव करवाए जा रहे हैं उन्हें अधिकारी द्वारा अपडेट कर दिया जाता है, जो कुछ दिनों के भीतर अपडेट हो जाते हैं।

एड्रेस बदलना है तो ये है प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद MY Aadhaar सेक्शन में जाकर यहां आपको “Update Your Aadhaar” पर क्लिक करना होगा।
  •  Demographics Data Online” पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपके सामने सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल खुल जाएगा।
  • आधार में पते को बदलने वाले कॉलम के सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद इसके बाद आपको “Address” पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर “Proceed” पर क्लिक करना होगा और आपको आपका पुराना एड्रेस दिखाई देगा और नीचे कुछ निजी जानकारी भरनी होगी और साथ ही वैलिड दस्तावेज को भी अपलोड करना होगा।
  •  एड्रेस चेंज करने के लिए पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा. जिसके लिए आपको 50 रुपए देने होंगे।
  • एक बार एड्रेस दोबारा प्रिव्यू कर लें और इसके बाद फाइनल सबमिट कर दें. इसके बाद आपको
  • अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी URN मिलेगा, जिसकी मदद से आप UIDAI की वेबसाइट पर स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव कर ली जाएगी।

कैसे चेंज कर सकते है आधार पर लगी फोटो

  • आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर लॉग इन करें।
    इसके बाद अपना आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • इस फॉर्म को भरें और अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जमा कर दें।
  • आधार सेंटर पर आधार एग्जीक्यूटिव आपकी सारी जानकारी आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लेने के साथ फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन किया जाएगा।
  • ये कन्‍फर्मेशन हो जाने के बाद आपकी लाइव फोटो खींची जाएगी, जिसे पुरानी फोटो से बदला जाएगा।
  • इसके लिए आपसे 100 रुपए फीस भी ली जाएगी और आपका फोटो अपडेट कर दिया जाएगा।

क्या है आधार कार्ड

भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा यह जारी किया जाता है।यह 12 अंकों का नंबर एक मल्टीफंक्शनल डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपका एड्रेस, जन्म तिथि और अन्य डिटेल रहती है।
ये पहचान के प्रमाण के रूप में काम करता है, इससे यह अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसका उपयोग पैन डिटेल अपडेट करने या जीएसटी रिटर्न दाखिल करने जैसे कार्यों में भी किया जाता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News