SBI के ग्राहकों के लिए बुरी खबर! महंगे हो जाएंगे EMI, ब्याज के दरों में हुआ इजाफा, जाने कैसे होगा लोन पर असर

Manisha Kumari Pandey
Published on -
SBI

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रविवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने MCLR रेट में 6.75% की वृद्धि की। जिससे यह बदलाव होगा की अब एसबीआई के ग्राहकों को अधिक EMI का भुगतान करना होगा, इसलिए यह भी कह सकते है की लोन अब एसबीआई द्वारा महंगे कर दिए गए हैं। दो बार वृद्धि के कारण अब तक 0.2% का इजाफा ब्याज दरों में हो चुका है। 2016 में RBI ने MCLR को बैंकों में लाया था, जिसका मतलब होता वो न्यूनतम इंटेरेस्ट रेट जिसपर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देते हैं। क्योंकि अब MCLR में इजाफा हुआ जिसके बाद ईएमआई में इजाफा होना स्वभाविक है।

यह भी पढ़े… O2 का टीज़र आउट: आपकी साँसे रोकने फिर आ रही है लेडी सुपरस्टार नयनतारा

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो रेट में वृद्धि की। बता दें की अगस्त 2018 के बाद पहली बार सेंट्रल बैंक रेपो रेट में बदलाव किए, जिसका कारण महंगाई पर काबू करना बताया जा रहा है। एसबीआई के इस संशोधन के बाद जहां रात तक MCLR रेट 6.75% थी वो अब बढ़ कर 6.85% हो चुकी है।

तीन महीने का MCLR बढ़कर 7.20% हो चुका है। इसके साथ 1 साल का MCLR बढ़कर 7.20%, 2 साल का 7.40% और 3 साल का 7.50% हो गया है। बैंक के इजाफे का असर लोन लेने वाले ग्राहकों पर सबसे ज्यादा होगा, जिन भी ग्राहकों ने कार, पर्सनल और होम लोन ले रखा है, उनकी EMI अब बढ़ जाएगी। हालांकि इससे पहले अप्रैल में भी MCLR का इजाफा हो चुका है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News