नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यदि आप भी शेयर मार्केट में निवेश करने की इच्छा रखते हैं और अच्छे शेयरों की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। ऐसे 5 शेयर (Best Stocks To Buy) हैं, जिसमें तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों से आपक अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं। ब्रोकरेज की सलाह के मुताबिक ऐसे 5 शेयर हैं, जो आपको मालामाल बना सकते हैं। आइए देखें कौन-सा शेयर आपको मुनाफा दे सकता है।
महिंद्रा एण्ड महिंद्रा पर लगाएं दाव
महिंद्रा एण्ड महिंद्रा में निवेश करना आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इसका टारगेट ऑरिके 1590 रुपये है और टाइम पीरियड 12 महिना है। यह शेयर भी आपको शानदार रिटर्न दे सकता है। सितंबर तिमाही में स्टैन्डआलोन बेट सेल्स 6.3 फीसदी के साथ 20839 करोड़ पर कारोबार करता नजर आया। वहीं स्टैन्डअलोन PAT तिमाही के आधार पर शेयर मे 46.1 फीसदी का उछाल आया, जो 2090 करोड़ पर कारोबार करता नजर आया।
यह भी पढ़ें…Online Fraud: ये 5 खतरनाक Apps कर सकते आपका बैंक अकाउंट खाली, तुरंत करें डिलीट, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
PFC में निवेश करें
PFC में इन्वेस्ट करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। निवेशक 120 रुपये के लेवल पर इस शेयर की खरीददारी कर सकते हैं। यह शेर इस हफ्ते 130 रुपये तक क्स टारगेट हासिल कर सकता है। आपके लिए 117 रुपये का स्टॉप लॉस लेना अच्छा होगा।
Wipro दे सकता है मुनाफा
निवेशक विप्रो में शेयर खरीद सकते हैं। कंपनी के शेयर को 400 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए इस हफ्ते 430 रुपये का टारगेट दिया गया है 390 रुपये का स्टॉक लॉस लेना फायदेमंद हो सकता है।
यह भी पढ़ें…Oppo Find N Flip: दिसंबर में लॉन्च होगा ओप्पो का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, जानें सबकुछ
Bharat Dynamics निवेश का अच्छा विकल्प
भारत डायनैमिक्स के शेयर का टारगेट प्राइस 1200 रुपये है, जो 23 फीसदी अधिक है। सितंबर तिमाही में इं शेयर में 6.1 फीसदी का उछाल आया था। ब्रोकरेज के मुताबिक इस शेयर का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में EBITDA में औसतन ग्रोथ 26.8 फीसदी या 28.8 फीसदी हो सकता है।
LUPIN का शेयर दे सकता है अच्छा रिटर्न
यदि आप सही शेयर की तलाश कर रहे हैं तो LUPIN का शेयर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इस शेयर को 745 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस शेयर को 765 रुपये का टारगेट दिया गया है। निवेशकों के लिए 735 रुपये तक का स्टॉक लॉस अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल शिक्षित करना है। यह खबर ब्रोकरेज की सलाह पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देता। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।