यदि आप एक UPI यूजर हैं तो आपके लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल अब 1 नवंबर 2024 से UPI पेमेंट में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों के चलते अब यूजर्स के पेमेंट एक्सपीरियंस को और भी अच्छा और सुलभ बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह बदलाव UPI Lite प्लेटफॉर्म पर किए जाएंगे। हालांकि इसका इम्पैक्ट बड़े पेमेंट पर नहीं होगा मगर इससे छोटे पेमेंट बहुत ही आसान हो जाएंगे।
दरअसल UPI Lite में होने जा रहे यह बदलाव ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाने और ऑटो टॉप-अप फीचर जोड़ने पर किया जा रहा है। बता दें की अब नए नियम के मुताबिक 1 नवंबर से ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लिया बड़ा फैसला
इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑटो टॉप-अप फीचर जोड़ने का ऐलान किया है। इन फीचर्स को जोड़ने से अब यूजर्स को पेमेंट करने में आसानी होगी। हालांकि यह फीचर्स सिर्फ UPI Lite यूजर्स को मिलने वाले हैं। इस फीचर्स के चलते यूजर्स बिना रुकावट के पेमेंट कर सकेंगे। वहीं ट्रांसक्शन लिमिट को बढ़ाने से यूजर्स तय अमाउंट से ज्यादा पैसों का लेन देन अब कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पेमेंट की नई लिमिट सेट कर दी गई है।
जानिए क्या है नए नियम
अब नए नियमों के मुताबिक UPI Lite पर एक बार में 1,000 रुपये का लेनदेन किया जा सकेगा। बता दें कि इससे पहले लेनदेन सीमा महज 500 रुपये थी। जिसे अब आरबीआई द्वारा बढ़ाया गया है। इसके साथ ही अब, वॉलेट बैलेंस की सीमा को भी 5,000 रुपये कर दिया गया है, जो इससे पहले महज 2,000 रुपये थी। इस फैसले के चलते यूजर्स इतना अमाउंट रख सकेंगे। वहीं ऑटो टॉप-अप फीचर पर नजर डालें तो अब 1 नवंबर से UPI Lite वॉलेट का बैलेंस एक तय सीमा से नीचे आता है तो यह फीचर लिंक किए गए बैंक अकाउंट से आपके वॉलेट को रिचार्ज कर पाएगा। जिससे यूजर्स को मैनुअल रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी।