Bank Holiday : अप्रैल में ही निपटा लीजिए बैंक से जुड़े जरूरी काम, मई में होने वाली बहुत ज्यादा छुट्टियां

Amit Sengar
Published on -
bank holiday may 2022

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी या लंबा काम है, और आप ये सोच रहे हैं कि कुछ दिन बाद इस काम के लिए बैंक के चक्कर लगाएंगे। तो हो सकता है कि आपकी मुश्किलें बढ़ जाएं। क्योंकि अगले महीने बैंक वालों को बहुत छुट्टियां मिलने वाली हैं। ऐसे में हो सकता है कि आप बैंक तक जाएं और बिन काम के ही आपको वापस लौटना पड़ जाए। इसलिए अप्रैल में ही काम निपटा लेना बेहतर होगा। वैसे भी अब समय कम है, अप्रैल के भी बमुश्किल नौ दिन बचे हैं। अब अगर कोई काम इस महीने न हो पाए तो अगले महीने का शेड्यूल जरूर तय कर लें। क्योंकि, मई में बैंकों में पूरे ग्यारह दिन काम नहीं होगा।

यह भी पढ़े…घर में Palm Tree लगाने से होते हैं अद्भुत फायदे, सेहत के लिए होता है वरदान 

हालांकि ये ग्यारह दिन पूरे देश के बैंकों पर लागू नहीं होते, दरअसल आरबीआई हर जगह के बैकों के हिसाब से छुट्टियां तय करता है। इसलिए ये जरूरी नहीं कि हर क्षेत्रीय बैंक और राष्ट्रीकृत बैंक की छुट्टियां एक जैसी हों। जो बैंक उस गाइड लाइन के तहत आएंगे वही नीयत दिन छुट्टी मना सकेंगे। बाकी बैंकों में सुचारू तरीके से सभी काम काज होते रहेंगे।

यह भी पढ़े…MP के इन जिलों ने बढ़ाया मान, जीता प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड, शिवराज ने कही बड़ी बात

हर महीने के रविवार और दूसरे तथा चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टियां तय रहती हैं। इसके अलावा भी बैंकों में इस महीने कुछ छुट्टियां रहेंगी। नीचे बैंक में छुट्टी की पूरी लिस्ट दी जा रही है। उसे देखते हुए बैंक के काम शेड्यूल किए जा सकते हैं।

मई 2022 में बैंकों के छुट्टियों (bank holiday) की सूची
• 1 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
• 2 मई: रमजान-ईद (ईद-उल-फितर)- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
• 3 मई: भगवान श्री परशुराम जयंती/ रमजान-ईद (ईद-उल-फितर)/बासवा जयंती/अक्षय तृतीया- कोच्चि और

तिरुवनंतपुरम को छोड़ शेष स्थानों में बैंक बंद
• 8 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
• 9 मई: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती- कोलकाता में बैंक बंद
• 14 मई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
• 15 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
• 16 मई: बुद्ध पूर्णिमा- अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई,

नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
• 22 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
• 28 मई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
• 29 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News