Fall in share market: भारतीय शेयर बाजार (indian share market) में शुरूआती कारोबार के समय बड़ी गिरावट दिखाई दे रही है। दरअसल शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से 20 में लाल निशान देखने को मिला है जबकि 10 में शुरूआती कामकाज के दौरान तेजी दर्ज की गई।
दरअसल शुरूआती कामकाज के दौरान सेंसेक्स 150 अंक नीचे आ गया है। जिसके चलते सेंसेक्स (Sensex) ने अपना दिन का कामकाज 75,335 स्तर पर शुरू किया। जबकि निफ्टी (nifty) ने भी शुरूआती कारोबार के दौरान 40 अंक नीचे गिरकर अपना दिन का कारोबार 22,930 स्तर पर कारोबार शुरू किया।
कल बाजार ने तोडा था रिकॉर्ड:
इससे पहले कल, यानी 23 मई को, शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया था जब सेंसेक्स 75,499 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, सेंसेक्स का अब तक का हाई 75,124 था, जिसे बाजार ने 9 अप्रैल को बनाया था। उसी दिन, निफ्टी ने 22,993 का लेवल छुआ, जो कि पहले से बने हुए 22,794 के हाई से ऊपर था।
हालांकि, बाजार थोड़ी देर बाद ऊपरी स्तरों से कम आया, और सेंसेक्स आखिरकार 75,418 के स्तर पर बंद हुआ, जिसमें एक तेजी 1196 पॉइंट के साथ दर्ज की गई। निफ्टी भी 354 पॉइंट ऊपर गई और 22,952 पॉइंट पर बंद हुई। इस बाजार की तेजी में, सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात की जाए तो इसमें से मात्र 3 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 27 में तेजी देखने को मिली।
बाजार के टॉप कमजोरी वाले शेयर:
वहीं आज के शेयर बाजार में शुरुआती कामकाज में इंजीनियर इंडिया लिमिटेड, लार्सन ऐंड टुब्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी बैंक, विप्रो लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हरे निशान में दिखाई दे रहे थे, जबकि आज के कमजोरी वाले शेयरों की बात की जाए तो इसमें आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एशियन पेंट, इंफोसिस, टीसीएस और इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर शामिल थे।