Green FD Scheme: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने नई स्कीम लॉन्च की है, जिसका नाम अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट (BOB Earth Green Term Deposit) है। इसका लाभ आमजन के साथ-साथ HNI निवेशक और NRI भी उठा सकते हैं।
स्कीम के बारे में
पर्यावरण अनुकूल परियोजना और क्षेत्र के वित्तपोषण के लिए जमा राशि जुटाना के उद्देश्य के साथ इस स्कीम को बैंक ने लॉन्च किया है। स्कीम के ग्राहक भारत के हरित और टिकाऊ अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने हिस्सा बनने का अवसर मिलता है। साथ ही योजना पर बैंक आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट पर ग्राहकों को सालाना 7.15% का ब्याज मिल रहा है। अलग-अलग टेन्योर के लिए इंटरेस्ट रेट भी अलग है। इसमें 5000 से लेकर 2 करोड़ रुपए की राशि ग्राहक जमा कर सकते हैं।

कितना मिल रहा रिटर्न?
1 साल के टेन्योर पर 6.75%, 18 महीने के टेन्योर पर 6.75%, 777 दिन के टेन्योर पर 7.15%, 1111 दिनों के टेन्योर पर 6. 40%, 1717 दिनों के टेन्योर पर 6.40%, 2222 दिनों के टेन्योर पर 6.40% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।