देश में 20 से अधिक यूनिवर्सिटी फर्जी, छात्र-अभिभावक रहें सतर्क, UGC ने जारी किया नोटिस, दी ये सलाह, देखें खबर

कई विश्वविद्यालयों को यूजीसी ने फर्जी घोषित किया है। एडमिशन लेने से पहले छात्रों को यूनिवर्सिटी की मान्यता चेक करने की सलाह दी है। नीचे फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी गई है।

12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद छात्र कॉलेज और विश्वविद्यालयों में दाखिला लेंगे। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने छात्रों और अभिभावकों को आगाह किया है। फर्जी विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने से बचने की सलाह दी है। इस संबंध में यूजीसी ने नोटिस जारी किया है।

आयोग का कहना है कि कुछ संस्थान अवैध तरीके से फर्जी डिग्री देकर यूजीसी एक्ट से संबंधित नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसी डिग्री उच्च शिक्षा या नौकरी के लिए मान्य नहीं होगी। सिर्फ राज्य अधिनियम/ केन्द्रीय अधिनियम/प्रांत अधिनियम के तहत स्थापित संस्थानों को ही डिग्री देने की मान्यता है।

MP

यूजीसी ने छात्रों को दी ये सलाह 

छात्र और अभिभावक उच्च शिक्षा के लिए किसी भी संस्थान में एडमिशन लेने से पहले मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थाओं के साथ फर्जी संस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त जरूर करें। यदि कोई ऐसी यूनिवर्सिटी जो यूजीसी अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करती है तो इस बात की जानकारी में ईमेल ugcampc@gmail.com के जरिए छात्र आयोग को दे सकते हैं। ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

21 यूनिवर्सिटी हैं फर्जी

यूजीसी ने देशभर के 21 विश्वविद्यालय को फर्जी घोषित किया है। जिसकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी 2014 से लेकर अब तक 12 संस्थाओं को खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। दिल्ली के 8 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है। इसमें यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग शामिल हैं। वहीं कर्नाटक में एक, केरल में दो, महाराष्ट्र में एक, पश्चिम बंगाल में दो, उत्तर प्रदेश में चार, पुडुचेरी में एक और आंध्र प्रदेश में दो विश्वविद्यालयों को आयोग ने फेक घोषित किया है।

यहाँ देखें लिस्ट 

5384249_Fake_University_List_Hindi_march_2023

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News