Harley-Davidson की यह नई बाइक्स भारत में जल्द होगी लॉन्च, पढ़िए पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हार्ले-डेविडसन एक अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। जो भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल को पेश करने जा रही है, कंपनी ने लॉन्च से पहले इस बाइक का टीजर भी जारी कर दिया है माना जा रहा है कि यह स्पोर्टस्टर ब्लडलाइन का एक नया वेरिएंट है।

यह भी पढ़े…हैदराबाद Rave Party से राजनेताओं व सेलिब्रिटी के बच्चे गिरफ्तार

आपको बता दें कि 2022-23 में हार्ले-डैविडसन भारत में 6 नई बाइक्स लॉन्च होने की संभावना है जिनमें Harley Davidson Bronx, हार्ले डेविडसन लाइव वायर और हार्ले डेविडसन 350 आदि शामिल हैं। अभी हाल ही में 12 अप्रैल को हार्ले-डैविडसन की Harley Davidson Sportster 500 लॉन्च होने जा रही है। जो नए स्पोर्टस्टर वेरिएंट मौजूदा S मॉडल के मुकाबले में थोड़ी अलग होगी। टीजर के अनुसार इस मोटरसाइकिल में हॉरिजॉन्टल LED स्ट्रिप हेडलाइट के बजाय, इसमें रेट्रो-लुकिंग राउंड लाइट यूनिट भी दी गई है, साथ ही उम्मीद है कि इसमें ट्वीक किए गए एर्गोनॉमिक्स भी हैं जो क्रूजिंग के लिए बेहतर है।

यह भी पढ़े…जबलपुर- सोशल मीडिया में भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट की तो लग सकता है NSA

Harley-Davidson की यह नई बाइक्स भारत में जल्द होगी लॉन्च, पढ़िए पूरी खबर

गौरतलब है कि इस न्यू बाइक में बार-एंड मिरर्स, सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स दिख रहे हैं। इसके अलावा सुविधाजनक राइडिंग के लिए सिंगल सीट सेटअप, ट्रेडिशनल टेल और लो स्लंग एग्जॉस्ट माउंट किया गया है। पारंपरिक क्रूजर बाइक की तरह एग्जॉस्ट भी कम सेट किया गया है। साथ ही एक सोलो सैडल के आलवा यह अलॉय व्हील के साथ आएगी, इसमें 1250cc का इंजन दिया गया है जो119.3bbhp की पावर और 127.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस है। हार्ले-डेविडसन स्पोर्ट्स्टर एस में ऑल-एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News