इन पांच Private Bank में Saving Account खुलवाना होगा फायदेमंद, मिलेगा ज्यादा ब्याज

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिर्पोर्ट। भारतीय रिजर्व बैंक ने मई और जून में लगातार दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर इसे 90 बेसिस प्वाइंट्स कर दिया है। जो अब 4.90 फ़ीसदी हो चुकी है। इसे देखते हुए कई प्राइवेट बैंक जिनमें एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक शामिल है। इन बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।

 आ गया स्मार्ट स्कूटर का जमाना, जीपीएस नेवीगेशन और स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के साथ यह स्कूटर हुआ लॉन्च

ऐसे में छोटे होने प्राइवेट बैंक सेविंग अकाउंट पर 6.75 फ़ीसदी तक का ब्याज प्राप्त कर पाएंगे। ऐसे में आपके पास इन के सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए अच्छा ब्याज लेने का मौका है। यह अभी तक का सबसे अधिकतम ब्याज की पेशकश कर रहे हैं। हम यहां पर उन प्राइवेट बैंकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां अधिक ब्याज आपको मिल रहा है।

 अग्निपथ की आग ने इंदौर में भी मचाया कोहराम

“आईडीएफसी फर्स्ट बैंक” अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 6% तक का ब्याज दर देने की पेशकश कर रहा है। इसके लिए आपको अकाउंट में औसत मासिक बैलेंस ₹10000 रखना होगा।

“बंधन बैंक” अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 6% तक का ब्याज दे रहा है। इसके लिए अकाउंट में आपको औसत मासिक बैलेंस ₹5000 रखना होगा।

“यस बैंक” सेविंग अकाउंट पर अपने ग्राहकों को 5% तक ब्याज दे रहा है। इसके लिए अकाउंट में आपको औसत मासिक बैलेंस आपको ₹25000 रखना होगा।

“एक्सिस बैंक” सेविंग अकाउंट पर अपने ग्राहकों को 5.75% तक ब्याज दे रहा है। इसके लिए अकाउंट में आपको औसत मासिक बैलेंस आपको ₹10000 रखना होगा।

 Mandi bhav: 17 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

“HDFC बैंक” सेविंग अकाउंट पर अपने ग्राहकों को 5.60% तक ब्याज दे रहा है। इसके लिए अकाउंट में आपको औसत मासिक बैलेंस आपको ₹10000 रखना होगा।

छोटे और नए प्राइवेट बैंक ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए अग्रणी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज देते हैं। ताकि उनसे ग्राहक ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकें। आपको लंबे ट्रैक रिकॉर्ड अच्छे सर्विस वाले, व्यापक ब्रांच नेटवर्क और बेहतर एटीएम सर्विस वाले बैंकों को चुनना चाहिए। इसके साथ ही सेविंग अकाउंट पर ऊंची ब्याज दर एक बोनस के समान होती है किसी भी ग्राहक के लिए।

 UIDAI करेगा मृत्यु प्रमाण पत्र से Aadhar को लिंक ताकि कोई कर न सके फर्जीवाड़ा

डाटा कंप्लायंस के लिए BSE में लिस्टेड सभी प्राइवेट बैंकों की ब्याज दरों पर विचार किया गया है। यह डाटा 15 जून 2022 तक का कंपाइल है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News