नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। वक्त कैसा भी हो, काम कोई भी हो सेविंग्स (savings) हमेशा काम आती है। कभी सहारा बनती है कभी संबल बनती है। ये सेविंग हमेशा बनी रहे इसके लिए अच्छी योजनाओं में सेव करना भी जरूरी है। वैसे तो सेविंग के लिए बहुत से ऑपशन्स हैं। आप चाहें तो शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency
) को लेकर भी लोगों की जिज्ञासाएं बढ़ी हैं। हालांकि इसमें सेविंग जितनी है उतना ही ज्यादा रिस्क भी है। इसलिए लोग इस त रह की सेविंग से बचते हैं। यही वजह है कि लोग अब भी बैंक या पोस्ट ऑफिस (post office or bank) इन्हीं दो विकल्पों को ज्यादा बेहतर और सेफ समझते हैं। इन दोनों जगहों पर सेविंग या रिकरिंग डिपोजिट (recurring deposit) का ऑप्शन होता है।
यह भी पढ़े…भाजपा 50 सीटें भी MP में ले आई तो वे खुद अपना मुंह काला कर लेंगे
रिकरिंग डिपॉजिट क्यों है अच्छा ऑप्शन
आम लोगों के निवेश करने के लिए रिकरिंग डिपॉजिट बहुत अच्छा ऑप्शन है। जिसमें आप एक निर्धारित रकम हर बार जमा करते हैं। तयशुदा निवेश पर रिकरिंग पर गारंटी रिटर्न मिलता है। रिकरिंग डिपॉजिट पर जो रिटर्न मिलता है वो अधिकांशतः फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ही होता है। आप बैंक या पोस्ट ऑफिस दोनों में से कहीं भी रिकरिंग डिपॉजिट खाता खोल सकते हैं।
यह भी पढ़े…ओडिशा के 56 वर्षीय विधायक ने 10th Exam में शामिल होकर किया अपना सपना साकार
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग अकाउंट खोलने के लिए उम्र बहुत कम तय की गई है। कोई भी दस साल से अधिक उम्र का बच्चा या फिर व्यस्क यहां खाता खोल सकता है। रूपये जमा करने की तय सीमा भी बहुत कम है। आप चाहें तो सिर्फ सौ रूपये से रिकरिंग डिपॉजिट खोल सकते हैं। जिसके बाद आपको हर महीने इतनी ही रकम जमा करनी होगी। पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट पर 5.8 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट देता है। ये जानकारी इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। आप खाता खुलने के साठ महीने बाद रकम निकालें तो बेहतर हैं। वैसे कम से कम तीन साल से पहले आप खाता बंद नहीं कर सकते। खाता खुलाने के एक साल बाद आप रिकरिंग पर पचास प्रतिशत तक का लोन भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़े…Gwalior News : फायरिंग का Live Video वायरल, महिला घायल
बैंक में रिकरिंग डिपॉजिट
बैंक आरडी के नियम पोस्ट ऑफिस के नियमों से अलग हैं। यहां आप हर महीने एक नीयत अमाउंट जमा करते हैं। आरडी पर अधिकांश बैंक 5.40 प्रतिशत की दर से ब्याज देते हैं। एसबीआई में आरडी पर आप 2.90 प्रतिशत का ब्याज हासिल कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक भी 4 से लेकर 6.35 प्रतिशत तक का ब्याज देता है।