एलआईसी पॉलिसी : 44 रूपये रोजाना देने से, 100 साल तक मिलेंगे 40 हजार रूपये सालाना

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की सबसे बड़ी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम एक बार फिर से एक आकर्षक बीमा पॉलिसी लेकर आई है, जहां आप 50 रूपये रोजाना से भी कम में भविष्य के लिए एक बेहतर आय का स्रोत बना सकते है।

एलआईसी जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang Policy) के नाम से एक पॉलिसी लेकर आई है, जिसमें आप अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते है। यह एक एंडोमेंट प्लान है।

कौन ले सकता है ये पॉलिसी

जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र के लोग खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी से आपको 100 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। पॉलिसी में 15, 20, 25 या 30 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है।

पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद हर साल एक निश्चित राशि आपके खाते में आती रहेगी। यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को एकमुश्त राशि मिलती रहेगी।

अगर आप इस पॉलिसी के तहत हर महीने 1,320 रुपये का प्रीमियम का भरते है तो आपको लगभग 28 लाख रुपये मिलेंगे। 1320 रुपये के प्रीमियम के अनुसार आपकी सालाना जमा राशि 15,840 रुपये होगी, जो हर दिन सिर्फ 44 रुपये के बराबर है।

आपको बता दे इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है। यदि आप जीवन उमंग पॉलिसी लेना चाहते हैं, तो आपको कम से कम दो लाख रुपये का बीमा लेना होगा।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News