LIC Policy: जीवन बीमा निगम कई शानदार योजनाओं की सुविधा प्रदान करती है, जिसका लाभ उठाकर आप लाखों की रकम जमा कर सकते हैं। आज हम आपको एलआईसी की ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए छोटे बच्चे भी पात्र हैं। इसका नाम “जीवन तरुण पॉलिसी” है। इसे बच्चों को ध्यान में रख कर शुरू किया गया है। साथ ही इसके तहत शानदार रिटर्न भी मिलता है। यह पार्टीसिपेटींग, नॉन लिक्विड, इंडीविजुअल और लाइफ एश्योरेन्स सेविंग प्लान है। जो सुरक्षा के साथ-साथ कई सुविधाएं भी पॉलिसिहोल्डर को देता है।
ये हैं कैलकुलेशन
इस पॉलिसी को न्यूनतम 75000 रुपये के सम एश्यॉर्ड के लिए ले सकते हैं। इसके लिए कोई अधिकतम सीमा भी तय नहीं की गई है। निवेशक अपनी सहूलियत के हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते हैं। जीवन तरुण पॉलिसी में सलना 54,000 रुपये का प्रीमियम भरना होता है। इसका मतलब आपको बच्चे के लिए 150 रुपये का निवेश रोजाना करना होगा। इस हिसाब से 8 साल में कुल निवेश 4,32,000 रुपये तक का होता है। मैच्योरिटी के बाद कुल 8,44,550 रुपये मिलते हैं। जिसमें 2,47,000 रुपये बोनस राशि होती है और 97,000 रुपये लॉयल्टी बोनस होता है।
इन बातों का रखें ध्यान
इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपके बच्चे की उम्र न्यूनतम 90 दिन और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए। 25 साल का होने पर इस पॉलिसी के फायदे पॉलिसिहोल्ड को मिलते हैं। और 20 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। आप इसके लिए मासिक, तिमाही, छमाही और सलना पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी भी योजना या पॉलिसी में निवेश करने की सलाह नहीं देता है। इसमें जोखिम हो सकता है। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।