GST Council: मंगलवार को जीएसटी काउन्सिल की 50वीं बैठक का आयोजन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कई अहम फैसले लिये गए। वहीं कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई। मीटिंग में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे।
बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग पर 28% जीएसटी लगाने का निर्णय लिया गया है। ऑनलाइन गेमिंग को जीएसटी दायरे में लाया गया है। गेम ऑफ स्किल और गेम ऑफ चांस का कोई मतलब नहीं होगा। साथ ही अब कैंसर की इंपोर्टेड दवाओं पर IGST नहीं लगेगा। जिससे कैंसर की दवा Dinutuximab का इम्पोर्ट सस्ता होने की संभावना है। वर्तमान में इम्पोर्ट पर 12% आईजीएसटी लगता है, जिसे अब घटकर 0 कर दिया गया है।
अन्य फैसलों की बात करें तो मीटिंग में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले से करदाताओं को बड़ी राहत मिलेग। साथ ही गुड्ज़ एंड सर्विसेज़ से जुड़े विवादों को निपटाना भी आसान होगा। इसके अलावा सिनेमाघरों में खाने-पीने की चीजों पर भी जीएसटी कटौती की घोषणा कर दी है। इन चीजों पर लगने वाला 18% जीएसटी को घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं अब गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर जीएसटी का शेयर कंज्यूमर स्टेट को भी मिलेगा, इस मुद्दे पर सहमति बन गई है।