2000 Rupees Note News : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के तहत आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया है। हालांकि, बाजार में उपलब्ध नोट अमान्य नहीं होंगे। मगर 30 सितंबर 2023 के बाद 2000 रुपए का नोट पूरी तरह से चलन से बाहर हो जाएगा।
बता दें कि 2 हजार का नोट नवंबर 2016 से मार्केट में आया था। 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने डिमोनेटाइजेशन की घोषणा की थी जिसके तहत आरबीआई ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। इसके बाद रिजर्व बैंक ने साल 2018-19 से 2000 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी थी।
RBI ने जारी किए 2000 रुपए के नोट बदलने के निर्देश
आपको बता दें कि RBI ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपए के नोट बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। इस आदेश के बाद अब बैंक 2000 रुपए के नोट ग्राहकों को जारी नहीं कर सकेंगे।
लगभग 90 प्रतिशत 2000 रुपये के नोट साल 2017 में बैंक द्वारा जारी किये गए थे। मार्च 31, 2018 में केवल 37.3 प्रतिशत ही नोट सर्कुलेशन में पाए गए जिनकी कुल कीमत 6.73 लाख करोड़ थी। जो 31 मार्च 2023 को घटकर केवल 3.62 लाख करोड़ रह गई जो कुल प्रतिशत का 10.8 प्रतिशत है। साफतौर पर जाहिर हो रहा था कि इन नोटों का उपयोग लेनदेन के लिए नहीं हो रहा था। जिसके चलते अपनी क्लीन नोट पॉलिसी के तहत rbi ने इन नोटों को वापस लेकर प्रचलन से बाहर करने का फैसला किया है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”463504″ /]