30 सितंबर के बाद 2000 का नोट बंद : 30 सितंबर तक RBI बदलेगा 2000 रुपए का नोट, 1 बार में बदले जा सकेंगे बीस हजार रुपए तक के नोट

2000 Rupees Note News : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के तहत आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया है। हालांकि, बाजार में उपलब्ध नोट अमान्य नहीं होंगे। मगर 30 सितंबर 2023 के बाद 2000 रुपए का नोट पूरी तरह से चलन से बाहर हो जाएगा।

बता दें कि 2 हजार का नोट नवंबर 2016 से मार्केट में आया था। 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने डिमोनेटाइजेशन की घोषणा की थी जिसके तहत आरबीआई ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। इसके बाद रिजर्व बैंक ने साल 2018-19 से 2000 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी थी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”