अब खाने-पीने की चीजें हुई सस्ती, जुलाई में रिटेल महंगाई दर पहुंची 6.71 प्रतिशत

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को जुलाई में राहत मिली है। शुक्रवार को जारी किए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर (retail inflation) जुलाई में घटकर 6.7% हो गई। जून में ये 7.01% थी। हालांकि, यह लगातार 7वां महीना है, जब रिटेल महंगाई दर RBI की 6% की ऊपरी लिमिट के पार रही है। जनवरी 2022 में रिटेल महंगाई दर 6.01%, फरवरी में 6.07%, मार्च में 6.95%, अप्रैल में 7.79% और मई में 7.04% दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़े…कन्नड़ गायक शिवमोग्गा सुब्बान्ना की मौत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया

जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2022 में खाद्य मुद्रास्फीति जून महीने के 7.75% के मुकाबले घटकर 6.75% हो गई है। बता दें कि चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में रिटेल महंगाई 7% से ऊपर रही है। इस बीच, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून के महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) 12.3% पर आ गया, जबकि मई में 19.6% रिपोर्ट किया गया था। जून 2022 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रोडक्शन 12.5% ​​​​बढ़ गया। माइनिंग प्रोडक्शन 7.5% चढ़ गया।

यह भी पढ़े…Video : खरगोश ने दी बड़ी सीख, यूं ही चलने से नहीं मिलती मंजिल

महंगाई का बढ़ना और घटना प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है। अगर लोगों के पास पैसे ज्यादा होंगे तो वह ज्यादा चीजें खरीदेंगे। ज्यादा चीजें खरीदने से चीजों की डिमांड बढ़ेगी और डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं होने पर इन चीजों की कीमत बढ़ेगी।

इस तरह बाजार महंगाई की चपेट में आ जाता है। सीधे शब्दों में कहे तो बाजार में पैसों का अत्यधिक बहाव या चीजों की शॉर्टेज महंगाई का कारण बनता है। वहीं अगर डिमांड कम होगी और सप्लाई ज्यादा तो महंगाई कम होगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News