Paytm News: पेटीएम ने की 4 बैंकों से साझेदारी, यूजर्स को अब मिलेगी नई UPI ID, पढ़ें पूरी खबर

पेटीएम ने बताया कि NPCI ने यूजर्स के माइग्रैशन को अनुमति प्रदान कर दी है। कंपनी ने यूपीआई के लिए 4 बैंक के साथ साझेदारी की है।

paytm news

Paytm News: पेटीएम यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। वन 97 कम्यूनिकेशन के स्वामित्व वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस आधारित भुगतान सेवाओं के लिए भारत के 4 बैंकों से साझेदारी की है। इनमें सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों शामिल है। यूजर्स को जल्द ही नई UPI ID मिलेगी।

पेटीएम ने की इन बैंकों से साझेदारी

इन बैंकों के नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक हैं। दरअसल, पेटीएम ने बुधवार को बताया कि 16 अप्रैल को NPCI ने यूजर्स के माइग्रैशन को अनुमति प्रदान कर दी है। चार बैंक थर्ड पार्टी पेमेंट मॉडल (TRAP) पर चालू हैं। अब यूजर्स को इन बैंकों में विस्थापित किया जाएगा। यूजर्स के खातों इन बैंकों में ट्रांसफर किया जाएगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"