Pension Plan: केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य अनेक योजनाएं चला रही है। कई पेंशन स्कीम वर्तमान में उपलब्ध है, जो रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम की गारंटी देती हैं। ऐसे ही योजनाओं में दो पीएम वय वंदना योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है। दोनों ही देश में प्रसिद्ध सरकारी योजनाएं हैं। जिसका लाभ वर्तमान में लाखों लोग उठा रहे हैं। दोनों की विशेषताएं भी अलग-अलग हैं। यदि आप भी बुढ़ापे में वित्तीय सुरक्षा सुरक्षित सुनिश्चित करना चाहते तो आइए जानें एससीएसएस और पीएमवीवीवाई (PMVVY vs SCSS) दोनों में से कौन-सी स्कीम बेहतर विकल्प साबित होगी-
योजना की विशेषताएं
प्रधान मंत्री वय वंदना योजना एक नॉन-लिंक्ड पेंशन स्कीम है, एलआईसी द्वारा स्कीम का संचालन होता है। इसमें लोन की सुविधा उपलब्ध होती है। इसमें निवेशकों को 10 वर्ष के पॉलिसी टर्म तक पेंशन मिलती है। इसी बीच पॉलिसिहोल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पर्चेज प्राइस रिफन्ड कर दिया जाता है। इसमें 10 वर्षों तक प्रीमियम भुगतान करना होता है। वार्षिक/अर्द्धवार्षिक/तिमाही/मंथली आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। पेंशन की अधिकतम राशि 1 लाख 11 रुपये सलाना होती है। वहीं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एक छोटी बचत योजना है। डाकघर स्कीम को उपलब्ध करवाता है। इसपर 8% अधिक सलाना ब्याज मिलता है। दोनों ही स्कीम में 60 वर्षिक व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। एससीएसएस के डिपॉजिट और पीएमवीवीवाई के प्रीमियम पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है।
मैच्योरिटी के बारे में
एससीएसएस 5 वर्षों में मैच्योर होती है, इसे 3 वर्षों के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं पीएमवीवीवाई के तहत मैच्योरिटी के बाद 10 साल तक पेंशन मिलती है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में तिमाही पेआउट यानि हर तीन महीने पर इनकम मिलती है। पीएमवीवीवाई में मंथली/वार्षिक/त्रैमासिक/अर्द्धवार्षिक पेंशन का लाभ मिलता है।
कितना मिलता है रिटर्न?
एससीएसएस में 8.2% सलाना ब्याज मिल रहा है। डिपॉजिट पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है। यदि कोई व्यक्ति 15 लाख रुपये का निवेश करना है तो उसे तिमाही 30,000 रुपये यानि 10000 रुपये मंथली इनकम मिलेगी। वहीं पीएमवीवीवाई का सम एश्यॉर्ड 1,11,000 रुपये होता है। अधिकतम पेंशन की राशि 10,000 रुपये प्रतिमाह होती है। प्रीमियम पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है।
अपनी जरूरत के हिसाब से करें निवेश
दोनों ही स्कीम सुरक्षित है, क्योंकि इनका संचालन सरकार द्वारा होता है। दोनों ही योजना में फ्लेक्सीबिलिटी मिलती मिलता है। वरिष्ठ नागरिक अपनी जरूरतों और खर्चों के हिसाब किसी भी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम/प्लान/शेयर मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता।