Petrol Diesel Price Today: केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी उछाल तो कभी गिरावट देखी जा रही है। 0.37 फीसदी की वृद्धि के साथ ब्रेंट क्रूड 78.79 डॉलर प्रति बैरल तक चुका है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड में 0.43 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश , महाराष्ट्र, हरियाणा, गोवा, बिहार और असम में ईंधन के भाव में वृद्धि हुई है। वहीं राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और ओडिशा में गिरावट देखी गई है।
इन जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
मध्यप्रदेश में भी फ्यूल के रेट में उथल-पुथल जारी है। कहीं बढ़ोत्तरी कहीं कमी का सिलसिला जारी है। 18 जुलाई यानि आज कई जिलों में पेट्रोल और डीजल के भाव में वृद्धि हुई है। विदिशा में 0.40 रुपये, उज्जैन में 0.33, टीकमगढ़ में 0.26 रुपये, सिंगरौली में 0.68 रुपये, शाजापुर में 0.40 रुपये, सिवनी में 0.42 रुपये, सागर में 0.31 रुपये, रीवा में 1.12 रुपये, रतलाम में 0.26 रुपये, रायसेन में 1.48 रुपये, खरगोन में 0.30 रुपये, खंडवा में 0.59 रुपये, कटनी में 0.84 रुपये, झाबुआ में 0.43 रुपये, जबलपुर में 0.39 रुपये, इंदौर में 0.08 रुपये, धार में 0.84 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.41 रुपये, बैतूल में 0.75 रुपये, बड़वानी में 0.21 रुपये और अशोकनगर में 0.54 रुपये का इजाफा पेट्रोल में हुआ है। इन शहरों में डीजल भी महंगा हुआ है। रीवा में 1.02 रुपये और रायसेन में 1.35 रुपये की बढ़ोत्तरी डीजल में हुई है।
फ्यूल के नए रेट
राजधानी भोपाल में आज ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है। जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.94 रुपये और डीजल की 94.19 रुपये है। उज्जैन में पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 94.46 रुपये में बिक रहा है। इंदौर में पेट्रोल के भाव 108.66 रुपये है और डीजल के 93.94 रुपये हैं। रीवा में पेट्रोल की कीमत 112 रुपये के करीब पहुँच चुकी है।