Petrol Diesel Prices Today: ग्लोबल मार्केट में आज कच्चे तेल के भाव में उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.89% वृद्धि के साथ 84.99 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच चुकी है। वहींडब्ल्यूटीआई की कीमत 80.59 डॉलर प्रति बैरल है। तेल कंपनियों ने 29 जुलाई यानि आज पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश के साथ-साथ केरल, बिहार, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, हरियाणा, गुजरात और आंध्र प्रदेश में हल्का इजाफा हुआ है। वहीं असम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना में आज गिरावट देखी गई है।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। उमरिया में 0.42 रुपये, सीधी में 0.43 रुपये, शिवपुरी में 0.33 रुपये, श्योपुर में 0.21 रुपये, रायसेन में 0.21 रुपये, पन्ना में 0.46 रुपये, नीमच में 0.27 रुपये, नरसिंहपुर में 0.79 रुपये, मंडला में 0.26 रुपये, कटनी में 0.24 रुपये, झाबुआ में 0.32 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.65 रुपये, छतरपुर में 0.56 रुपये, बैतूल में 0.39 रुपये, बड़वानी में 0.22 रुपये, अनूपपुर में 0.88 रुपये और आगर मालवा में 0.07 रुपये की वृद्धि पेट्रोल में हुई है। इन जिलों में डीजल का भी ऐसा ही हाल है, बस 2-3 पैसों का अंतर है।
मंदसौर में पेट्रोल के कीमतों में 1.15 रुपये और डीजल में 1.05 रुपये की गिरावट हुई है। वहीं रीवा में पेट्रोल के भाव में 1.04 रुपये और डीजल में 0.95 रुपये की कमी हुई है। इसके अलावा जबलपुर, खांडवा, मुरैना, षदोल, सिंगरौली, टीकमगढ़ और विदिशा में आज ईंधन के भाव में गिरावट हुई है।
इंदौर और भोपाल समेत कई जिलों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है। ग्वालियर में पेट्रोल का रेट 108.58 रुपये और डीजल का 933.84 रुपये है। इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये और डीजल 93.94 रुपये में बिक रहा है।