PN गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज, यानी 10 सितंबर से निवेशकों के लिए खुल चुका है। वहीं अब इच्छुक निवेशक इस IPO के लिए 12 सितंबर 2024 तक बोली लगा सकते हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी का लक्ष्य इस IPO के जरिए 1,100 करोड़ रुपये की राशि जुटाना है।दरअसल भारतीय आभूषण उद्योग में प्रतिष्ठित स्थान रखने वाली यह कंपनी अपने IPO को लेकर काफी उम्मीदें लगाए बैठी है।
दरअसल PN गाडगिल ज्वैलर्स ने अपने IPO के लिए प्रति शेयर ₹456 से ₹480 की मूल्य सीमा निर्धारित की है। वहीं यह इश्यू 17 सितंबर 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होगा।
जानिए कुल कितने शेयरों का होगा IPO
जानकारी के अनुसार कंपनी इस IPO के माध्यम से 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि मौजूदा निवेशक 250 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। कुल मिलाकर यह IPO 2,291,667 शेयरों का होगा, जिसमें 1,541,667 नए शेयर शामिल होंगे।
जानें इसमें निवेश करने की न्यूनतम और अधिकतम सीमा
वहीं आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 31 शेयर शामिल हैं। यदि कोई निवेशक प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर, ₹480 प्रति शेयर पर एक लॉट के लिए बोली लगाता है, तो उसे ₹14,880 का निवेश करना होगा। एक निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 403 शेयरों के लिए आवेदन कर सकता है, जिसका कुल खर्च ₹193,440 होगा।
दरअसल इस IPO में 50% हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% हिस्सा तय किया गया है। इससे रिटेल निवेशकों को इस IPO में बेहतर अवसर मिल सकता है।