JEE Advanced 2025: उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट, जेईई एडवांस्ड का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, 23 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू 

जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू होगी। इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी हो चुका है। एप्लीकेशन पोर्टल खुलते ही उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

JEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का इंफॉर्मेशन ब्रोशर 21 दिसंबर शनिवार को जारी कर दिया है। परीक्षा तारीख घोषित हो चुकी है। पात्रता, फीस और परीक्षा  गाइडलाइंस भी जारी हो चुकी है।

जेईई एडवांस्ड 2025 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 अप्रैल से लेकर 2 मई तक चलेगी। उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। एडमिट कार्ड 11 मई से 18 मई के बीच उपलब्ध होंगे। 18 मई को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।

जेईई एडवांस्ड पात्रता (JEE Advanced Eligibility) 

कक्षा 12वीं या 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 तक होना चाहिए। छात्र लगातार 2 वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जेईई मेंस परीक्षा में उम्मीदवारों का रैंक टॉप 2,50,000 में होना चाहिए।

इतनी होगी फीस (Application Fees) 

सभी भारतीय उम्मीदवारों को 3200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, महिला और पीडबल्यूडी उम्मीदवारों के लिए फीस 1600 रुपये होगी। ओसीआई/पीआईओ उम्मीदवारों को 3200 रुपये फीस मिलेगी। ओसीआई/पीआईओ पीडबल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 1600 रुपये फीस देनी होगी।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा पैटर्न (JEE Advanced Information Brochure)

जेईई एडवांस्ड परीक्षा कम्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी। हालांकि पीडबल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 4 घंटे का समय दिया जाएगा। संभावित एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो चुकी है। अपडेट्स के लिए नियमित तौर ओर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

IBEnglish_2025

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News