PNB अप्रैल में बदल रहा पेमेंट से जुड़ा अपना ये नियम, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब नेशनल बैंक अप्रैल से अपने एक अहम् नियम में बदलाव करने जा रहा है। इस लिहाज से ये खबर पंजाब नेशनल बैंक के खता धारकों के लिए महत्वपूर्ण है। PNB 4 अप्रैल से पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System – PPS) लागू करने जा रहा है।

दर असल पॉजिटिव पेय सिस्टम (PPS) रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया (RBI) के निर्देश के तहत चैक भुगतान के लिए वैरिफिकेशन से जुड़ा है।  इसे लागू करने के पीछे बैंक फ्रॉड पर प्रभावी रोक लगाना है। ये नियम लागू होने के बाद वैरिफिकेशन नहीं होने पर चैक वापस भी किया जा सकेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....