Bank Holidays: जल्दी से निपटा लें अपना काम, दिसंबर में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक

Published on -

डेस्क।

वर्ष 2019 खत्म होने वाला है।साल के आखिरी महिने की शुरुआत हो चुकी है।  दिसंबर में आपको कैश की कमी न हो इसके लिए आपको पहले से ही प्लान करना होगा। दरअसल, दिसंबर 2019 में कुल 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक में छुट्टियों के चलते एटीएम मशीन में भी कैश की किल्लत हो सकती है।  इस महिने के जो भी जरुरी काम को वो पहले ही निपटा ले।

इस महिने की 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे। वही वहीं 14 दिसंबर (दूसरा शनिवार) और 28 दिसंबर (चौथा शनिवार) को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 25 दिसंबर को भी देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है और यही वजह है कि बैंक बंद रहेंगेबैंक में अवकाश के चलते एटीएम मशीन में भी रुपए याने की कैश की किल्लत रतलाम में हमेशा रहती है।

दिसंबर 2019 में बैंक छुट्टी का विवरण

1 दिसंबर 2019- रविवार

8 दिसंबर 2019- रविवार

15 दिसंबर 2019- रविवार

22 दिसंबर 2019- रविवार

25 दिसंबर 2019- क्रिसमस

26 दिसंबर 2019- बॉक्सिंग डे

29 दिसंबर 2019- रविवार  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News