RBI ने इस बैंक पर डाले ताले, आपका खाता तो इसमें नहीं? पढ़ें पूरी खबर

RBI

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रिजर्व बैंक यानि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) बैंकों की वित्तीय स्थिति पर लगातार नजर बनाये रहती है और उसके हिंसा से उसके संचालन को जारी रखने का फैसला लेती है। RBI ने एक बार फिर एक बैंक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है जिसके बाद बैंक का संचालन बंद (RBI orders closure of banks) हो गया है। अब इस बैंक से पैसों का लेनदेन नहीं हो सकेगा।

इस बैंक पर चला RBI डंडा

रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के एक सहकारी बैंक महाराष्ट्र लक्ष्मी सहकारी बैंक लिमिटेड (Maharashtra Laxmi Sahakari Bank Limited) को बंद करने का आदेश दिया है।आरबीआई की तरफ से दी जानकारी के अनुसार लक्ष्मी सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द (RBI cancelled bank license) किया गया है। इसके चलते यह बैंक 22 सितंबर 2022 से बैंकिंग कारोबार के लिए प्रतिबंधित हो गया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....