फिक्स्ड डिपाजिट करने से पहले पढ़ ले यह खबर, मिलेगा फायदा

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप अपने पैसे को किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) करने की सोच रहे या अधिक ब्याज लेना चाहते है तो यह खबर आपके काम की खबर है क्योंकि एफडी एक ऐसा निवेश है जिसमें आपको गारंटी के साथ फायदा मिलता है। यह सेविंग का सबसे ज्यादा पसंदीदा निवेश है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रिजर्व बैंक ने दरें बढ़ाई हैं। इससे बैंक और डिपॉजिट रेट बढ़ने लगेंगे। बैंकों ने लोन की दरें बढ़ाना शुरू कर दी हैं। और डिपॉजिट दरों में भी हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही हैं।

यह भी पढ़े…PSSSB Vacancy 2022 : यहां 204 पदों पर निकली है भर्ती, अच्छी मिलेगी सैलरी, जानें आयु-पात्रता

आपको बता दें कि सरकारी और निजी डिपॉजिट की तुलना में एक एक्सेप्शन यह है कि पोस्ट ऑफिस की दरें इन दोनों से काफी ज्यादा हैं। उनकी 5 साल की FD पर आपको 6.7% ब्याज मिलेगा। बहरहाल ये सारी दरें अब बढ़ने वाली हैं। वहीं निजी बैंक आम तौर पर आपको ज्यादा ब्याज देंगे। इनके मुकाबले सरकारी बैंक थोड़ा कम रेट देंगे। उदाहरण के लिए ICICI बैंक की 5 साल की FD की दर 5.60% है और भारतीय स्टेट बैंक की दर 5.40% है।

यह भी पढ़े…Tata Motors का भारत के लिए बड़ा प्लान! 2026 तक 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल से उठा सकता है पर्दा   

गौरतलब है कि सबसे अधिक ब्याज छोटे बैंक दे रहे हैं। बड़े बैंक, खासकर सरकारी बैंकों में दरें कम होंगी। उदाहरण के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल के FD पर 7% ब्याज देता है। ऐसे कई सहकारी यानी को-ऑपरेटिव बैंक भी हैं, जो आपको इससे भी ज्यादा दरें देंगे। रिस्क जितना कम होगा, रिटर्न भी उतना ही कम मिलेगा। रिस्क ज़्यादा होगा तो रिटर्न बढ़ेगा। हर बैंक में कुछ रिस्क होता है, जो आपको ग्राहक होने के तौर पर समझना चाहिए। कुछ ऐसे भी बैंक हैं जो ऊंची दर दे रहे हैं, लेकिन बीते सालों में RBI ने उन पर कार्रवाई की थी और ग्राहकों का पैसा अटक गया था।

यह भी पढ़े…MP News : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर BJP ने किए जिला प्रभारी घोषित

फिक्स्ड डिपाजिट लैडरिंग तकनीक
अगर आप अपनी ब्याज दरों को लैडर यानी सीढ़ी के पायदान की तरह सेट करें। अलग-अलग अवधि और ब्याज दरों पर डिपॉजिट करें। इससे आपको ज्यादा ब्याज कमाने का तरीका मिलेगा और आपका पैसा किसी एक रेट के डिपॉजिट में नहीं फंसेगा। हर थोड़े-थोड़े समय में आपकी डिपाजिट मैच्योर होंगी और आप उन्हें ऊंची दरों के लिए पुनर्निवेश कर सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News