नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बुधवार को रुपए की कीमत में डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में 0.6% की गिरावट दर्ज की गई है। यूक्रेन और रूस के बीच जंगी माहौल के कारण रुपए की कीमत में काफी गिरावट को देखा गया है इससे भारतीय बाजार पर काफी बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है। यूक्रेन के विशेष मिशन के बाद रूस पर कई पश्चिमी देशों ने बैन लगाया, जिसके कारण 7 वर्षों में पहली बार तेल की कीमतों में भारी उछाल देखी गई और पहली बार 110 बैरल प्रति डॉलर के पास तेल की कीमतों को देखा गया है।
यह भी पढ़े… कौन सा निवेश है आपके भविष्य के लिए बेहतर, जाने FD Rates पर बड़ी अपडेट
मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर भारतीय बाजार बंद रहे। स्टॉक मार्केट का हाल भी काफी बुरा है। तो वहीं डेटा के मुताबिक अक्टूबर और नवम्बर के बीच बाजार में बढ़ोत्तरी हुई थी। RBI के हस्तक्षेप के कारण USDINR (डॉलर / रुपया) हाजिर 36 पैसे 75.70 पर बंद हुआ, जो शायद कीमतों के लिए जिम्मेदार है। बाजार की यह स्थति काफी चिंताजनक है। पहले ही एक समय के लिए कोरोनवायरस के ओमाइक्रोन संस्करण से नए प्रतिबंधों के चलते बाजार पर बुरा प्रभाव पड़ा। सूत्रों के मुताबिक अब, इस बात की आशंका बढ़ रही है कि, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के परिणाम आर्थिक विकास को और प्रभावित कर सकते हैं। बीएसई सेंसेक्स 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,459 पर बंद हुआ और व्यापक एनएसई निफ्टी 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,606 पर बंद हुआ।