नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है, बाजार (Share Market) में अभी से उत्साह का माहौल है, ये उत्साह दलाल स्ट्रीट तक पहुँच गया है। अच्छे बजट की उम्मीद के साथ आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स (Sensex) ने अच्छी ओपनिंग दी। सेंसेक्स 700 अंकों की तेजी के साथ खुला और वहीं निफ्टी (Nifty) भी 1.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 200 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला।
संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के अभिभाषण के साथ हुई। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी और कल मंगलवार को आम बजट पेश करेंगी।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : आज फिर कम हुए सोने और चांदी के भाव, खरीदने से पहले पता करें रेट
बजट के प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार में आशा से अधिक चहलपहल देखी गई। अच्छे बजट की उम्मीद के साथ सेंसेक्स निफ्टी दोनों ने तेजी के साथ शुरुआत की। आज सुबह सेंसेक्स 700 अंकों की तेजी के साथ 58000 अंक के आसपास कारोबार करता दिखा वहीं निफ्टी 200 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ अंकों से ज्यादा कारोबार करता दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें – Mandi Bhav: अनाज, दलहन, तिलहन, सब्जियों के 31 जनवरी 2022 के Mandi Bhav एक क्लिक में जानिए
ओपनिंग सेशन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का अच्छा रहा। ताजा अपडेट के मुताबिक इस समय सेंसेक्स 937.13 अंकों की बढ़त के साथ 58,137.36 अंकों का कारोबार कर रहा है यानि सेंसक्स में 1.64 प्रतिशत की उछाल है वहीं निफ्टी 271.15 अंकों के साथ 17,373.10 अंकों की बढ़त पर कारोबार कर रहा है यानि निफ्टी में 1.59 प्रतिशत की तेजी है।