व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। नए कारोबारी सप्ताह का पहला दिन सोमवार निराशाजनक रहा। आज शेयर मार्केट (Share Market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और पूरे कमजोर रहने के बाद बाजार गिरावट के साथ ही दिन बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों लाल निशान के साथ ओपन हुए और लाल निशान पर ही बंद हुए।
आज 10 अक्टूबर 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 10 October 2022) गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 200.18 अंक की गिरावट के साथ 57991.11 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ बंद हुआ, वहीं निफ्टी (Nifty) 73.70 अंक की गिरावट के साथ 17241.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
Tata Tiago EV की बुकिंग शुरू, सबसे सस्ती कार हो सकती है आपकी, देखें फीचर्स और कीमत
इससे पहले आज सुबह जब शेयर मार्केट गिरावट के साथ ही ओपन हुआ। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 662.04 अंक की गिरावट के साथ 57529.25 अंक के स्तर पर कारोबार करता ओपन हुआ और एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 194.80 अंक की गिरावट के साथ 17119.90 अंक के स्तर पर कारोबार करता खुला।