व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन और नए महीने के पहले दिन शेयर मार्केट (Share Market) में आज उत्साह दिखाई दिया। आज शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों बढ़त के साथ कारोबार करते हुए खुले।
आज बुधवार 01 जून 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 01 June 2022) बढ़त के साथ ट्रेंड करता हुआ दिखाई दिया। सेंसेक्स (Sensex) 103.27 अंक की तेजी के साथ 55669.68 अंक के स्तर पर खुला और निफ्टी (Nifty) 29.40 अंक की तेजी के साथ 16613.90 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – राहत की खबर : LPG Gas Cylinder सस्ता हुआ, जानिए नये रेट
ताजा अपडेट के मुताबिक सेंसेक्स में बढ़त अभी बरकरार है लेकिन निफ्टी में गिरावट का दौर शहुरु हो गया है। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 19.33 अंक की बढ़त के साथ 55585.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है , सेंसेक्स में 0.03 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है और एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 9.35 अंक की गिरावट के साथ 16652.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है , निफ्टी में 0.06 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है।