नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नए कारोबारी सप्ताह का पहला दिन शेयर मार्केट (Share Market) के लिए उत्साहभरा रहा। आज सोमवार 14 मार्च 2022 को जब शेयर मार्केट खुला तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ खुले।
सोमवार को जब शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार शुरू हुआ तो निवेशकों के चेहरे खुल गए। शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स (Sensex) 258.81 अंक की तेजी के साथ 55809.11 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं निफ़्टी (Nifty) 58.90 अंक की तेजी के साथ 16689.40 अंक के स्तर पर कारोबार करता मिला।
ये भी पढ़ें – लोकायुक्त एक्शन : 10,000 रुपये की रिश्वत लेते वन अधिकारी गिरफ्तार
ताजा अपडेट के मुताबिक Sensex और Nifty हरे निशान पर जारी हैं। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 544.59 अंक की तेजी के साथ 56094.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई (NSE) का निफ़्टी (Nifty) 128.20 अंक की तेजी के साथ 16758.65 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।