भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोने और चांदी के भाव (Gold Silver Rate) आज थोड़े मजबूत दिखाई दिए। सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में हलकी तेजी देखी गई थी। जानकारी के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव (Gold Rate) 61 रुपये तेजी के साथ 44,364 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया जबकि चांदी का भाव (Silver Rate) 162 रुपये की मजबूती के साथ 66,338 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें – Coronavirus: MP के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बढ़ेगा कार्यकाल
गौरतलब है कि शनिवार को सोना 44,303 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था जबकि चांदी का पिछला बंद भाव 66,176 रुपये प्रति किलोग्राम था। विशेषज्ञों का कहना है कि रुपये की विनिमय दर बढ़ने के बावजूद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 61 रुपये की तेजी आई है।
ये भी पढ़ें – MP School: शासकीय स्कूल से पिछड़े निजी विद्यालय, जल्द कार्य पूरे करने के निर्देश
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डोलर के कमजोर होने के बीच मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रूपया 33 पैसे के सुधार के साथ 72 .46 रुपये प्रति डॉलर हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1726 डॉलर प्रति औंस रह गया है जबकि चांदी 25.95 डॉलर प्रति औंस पर रही।